Vistaar NEWS

गढ़चिरौली-नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, बीजापुर में 81 लाख के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों का सरेंडर

Naxal Encounter

नक्सल मुठभेड़

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ अब खात्मे की ओर है. लगातार सुरक्षबालों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. वहीं, बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और नारायणपुर बॉर्डर पर बड़ी नक्सली मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत कुल 4 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, बीजापुर में 81 लाख के इनामी 20 नक्सलियों समेत 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य नक्सलियों के गढ़चिरौली में कोपरशी वन क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिशन एम. रमेश सी-60 की 19 टीमें और सीआरपीएफ क्यूएटी की 02 टीमें उक्त वन क्षेत्र में रवाना हुई. इस दौरान गढ़चिरौली और नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने जवानों पर गोली चला दी. इसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. करीब 8 घंटे तक फायरिंग में चार नक्सली ढेर हो गए. इनमें तीन महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर हुए हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.

इलाके में सर्च अभियान जारी

इसके अलावा घटनास्थल से 1 एसएलआर राइफल, 2 इंसास राइफल और 01 .303 राइफल बरामद की गई है. नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इस गणेश चतुर्थी करें छत्तीसगढ़ के 7 चमत्कारी गणेश मंदिरों के दर्शन, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

30 नक्सलियों ने किया सरेंडर

इसके अलावा बीजापुर में 81 लाख के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज के नेतृत्व में नक्सलियों ने पारिवारिक और सुरक्षित जीवन की आशा में आत्मसमर्पण किया. शासन की विकास योजनाओं, सुरक्षा कैंप और सामुदायिक पुलिसिंग का बड़ा प्रभाव हो रहा है. बता दें कि बीजापुर में जनवरी 2025 से अब तक नक्सली घटनाओं में शामिल 331 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं, 307 नक्सलियों ने सरेंडर किया है और अलग-अलग मुठभेड़ में 132 नक्सली ढेर हुए हैं.

Exit mobile version