Vistaar NEWS

Video: बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद झूमे जवान, रंग-गुलाल लगाकर मनाया जश्न

Naxal Encounter

जवानों ने मनाया जश्न

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. 21 मई 2025 को नारायणपुर जिले में जवानों ने 5 करोड़ के इनामी नक्सली महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इसके बाद DRG के जवान झूमते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

नक्सलियों को ढेर करने के बाद झूमे जवान

अबूझमाड़ के गोटेर में डीआरजी के जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक लड़ाई लड़ 27 इनामी नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की. इसमें नक्सलियों के पोलिस ब्यूरो महासचिव बसवा राजू भी भी ढेर हो गया. इस सफलता पर जवानों ने भी जिलेवासियों के साथ नाच गाकर जश्न मनाया. वहीं इस ऐतिहासिक सफलता में अपनी शहादत देने वाले दोनों जवानों को भी नमन किया गया.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1925742731755671923

रंग-गुलाल लगाकर जवानों का स्वागत

इस ऐतिहासिक सफलता के बाद देर रात जिला मुख्यालय में जिलेवासियों ने जवानों का भव्य स्वागत किया. जवानों की आरती उतारकर, रंग गुलाल लगाकर पुष्पहार पहनाकर उनका सम्मान किया मानो जैसे कल रात को दिवाली का त्यौहार मनाया गया.

नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़

नारायणपुर में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली. 21 मई की सुबह से अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में मौजूद जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेर लिया. इस मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए. इनमें CC मेंबर भी शामिल थे.

बीआर दादा, गगन्ना समेत 27 नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) को एक बड़ा झटका देते हुए उसका महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना समेत 27 नक्सलियों को DRG की टीम ने मार गिराया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश से लुढ़का पारा, एमपी-छत्तीसगढ़ के जिलों में कहीं बारिश का अलर्ट तो कहीं लू की चेतावनी

2 जवान शहीद

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ के दौरान ही एक जवान घायल हुए थे, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, 21 मई को जवान के एक सहयोगी शहीद हो गए थे.

DRG के जवानों ने चलाया ऑपरेशन

DRG के जवानों को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर 19 मई से DRG नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव ने अबूझमाड़ में ऑपरेशन शुरू किया था.

Exit mobile version