Naxal Surrender: आज दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा सरेंडर किया है. जहां एक साथ 37 नक्सलियों ने ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ मुख्यधारा को अपनाया. सभी ने लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर किया.
37 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ पुलिस के लोन वर्राटू अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली. जहां 37 नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया. इनमें 8 लाख की इनामी कुम्मा उर्फ अनिता मंडावी सहित 65 लाख के 27 इनामी नक्सली भी शामिल हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने माओवादियों से समाज, परिवार और राष्ट्र के प्रति सम्मान से जुड़ने की अपील की. सरकार द्वारा आत्मसमर्पितों को पुनर्वास पैकेज और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे नया जीवन मिलेगा.
दो पहले नक्सली प्रवक्ता अनंत ने किया था सरेंडर
बता दें कि 2 दिन पहले MMC जोन से ऑडियो मैसेज जारी करने वाले नक्सली प्रवक्ता अनंत ने 11 साथियों के साथ सरेंडर कर दिया. सरेंडर से पहले नक्सली प्रवक्ता अनंत ने विस्तार न्यूज के रिपोर्टर संजय ठाकुर से संपर्क किया था. विस्तार न्यूज के माध्यम से अनंत ने अपने साथियों के साथ सरेंडर कर दिया.
ये भी पढ़ें- ‘PM मोदी ने छत्तीसगढ़ आकर दी कई सौगातें’…, CM साय बोले- नवंबर का महीना प्रदेश के लिए खास रहा
विस्तार न्यूज के रिपोर्टर को बुलाया था महाराष्ट्र
बता दें कि विस्तार न्यूज के रिपोर्टर संजय ठाकुर के साथ नक्सली अनंत अपने 11 साथियों के साथ जंगलों से बाहर निकला. अनंत ने संजय ठाकुर को बस्तर से महाराष्ट्र बुलाया था. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर मौजूद नक्सलियों ने विस्तार न्यूज के माध्यम से सरेंडर कर दिया.
