Vistaar NEWS

Naxal Surrender: समाज ने नक्सलियों को स्वीकारा है, जल्द और सरेंडर होंगे…210 नक्सलियों के पुनर्वास पर बोले विजय शर्मा

Naxali Surrender Live

Naxal Surrender:  छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का दिन बेहद ही ज्यादा एतिहासिक रहा. आज नक्सली बड़ी संख्या में लाल आतंक का साया छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े. आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बंदूकों को छोड़कर अपने हाथों में देश के संविधान को थामा.

210 नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर

छत्तीसगढ़ में 210 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है. नक्सलियों के पुनर्वास का प्रदेश सरकार ने स्वागत किया है. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सरेंडर के बाद नक्सलियों के निर्णय को सराहा. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. जिसमें टॉप से लेकर नीचे लेवल तक के 210 माओवादियों ने देश की संविधान पर विश्वास करके, गांधी जी पर विश्वास करके, पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शांति का रास्ता चुना है. हम सभी को बधाई देते हैं.

जल्द और सरेंडर होंगे – विजय शर्मा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज का दिन बस्तर में परिवर्तन का दिन है, लाल आतंक समस्या, खून खराबे, बस्तर के गांव गांव में समस्या थी. बस्तर की जनता परेशान थी उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए. जिन्होंने शस्त्र आंदोलन सरकार के विरुद्ध करते रहे, आज बस्तर लाल आतंक के विरुद्ध कदम आगे बढ़ा चुका है. बस्तर में माओवादी संगठन के लोगों ने पुनर्वास करने का निर्णय लिया,

संगठन की चिंता थी माओवादी संगठन के वरिष्ठ नेताओं का सोचना था. सरकार से बड़ा कोई है, तो समाज है. आज समाज के समक्ष पुनर्वास किया, मांझी, चालकी, गायता और अन्य के सामने निर्णय लिया, ये बड़ी और ऐतिहासिक घटना है. शीघ्र ही और भी बहुत से लोग संपर्क कर रहे है संपर्क के लिए बात चल रही है, 153 हथियार समाज के माध्यम से पुलिस प्रशासन को समर्पित करते है.

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: ‘बहुत जल्द और नक्सली भी सरेंडर करेंगे…’ – प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डिप्टी CM विजय शर्मा

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: आज जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने प्रेस कांफ्रेंस की. यह छत्तीसगढ़ और देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति और संविधान पर भरोसा जताया है. उन्हें पीएम आवास मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला है.

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: नक्सलियों के सबसे बड़े सरेंडर पर बोले विजय शर्मा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज का दिन बस्तर में परिवर्तन का दिन है, लाल आतंक समस्या, खून खराबे, बस्तर के गांव गांव में समस्या थी. बस्तर की जनता परेशान थी उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए. जिन्होंने शस्त्र आंदोलन सरकार के विरुद्ध करते रहे, आज बस्तर लाल आतंक के विरुद्ध कदम आगे बढ़ा चुका है. बस्तर में माओवादी संगठन के लोगों ने पुनर्वास करने का निर्णय लिया,

संगठन की चिंता थी माओवादी संगठन के वरिष्ठ नेताओं का सोचना था. सरकार से बड़ा कोई है, तो समाज है. आज समाज के समक्ष पुनर्वास किया, मांझी, चालकी, गायता और अन्य के सामने निर्णय लिया, ये बड़ी और ऐतिहासिक घटना है. शीघ्र ही और भी बहुत से लोग संपर्क कर रहे है संपर्क के लिए बात चल रही है, 153 हथियार समाज के माध्यम से पुलिस प्रशासन को समर्पित करते है.

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव गृहमंत्री विजय शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद है.

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: सरेंडर नक्सलियों से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

CM विष्णु देव साय थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जहां गृह मंत्री विजय शर्मा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात भी करेंगे.

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: एक हाथ में गुलाब, दूसरे में संविधान की किताब…कुछ इस तरह हो रही नक्सलियों की ‘घर वापसी’

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: सेंट्रल कमिटी मेंबर कट्टापल्ली वासुदेव उर्फ रूपेश की पहली तस्वीर देखिए

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: हथियार छोड़ संविधान की किताब पकड़े नजर आए नक्सली

जगदलपुर के पुलिस लाइन परिसर में 5 बसों में 208 नक्सली पहुंचे. इसके बाद उन्हें संविधान की किताब दी गई. वहीं हथियार छोड़ संविधान की किताब पकड़े ये नक्सली नजर आए.

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: सरेंडर करने वाले पहुंचे कार्यक्रम स्थल, पहली पहली तस्वीर आई सामने

श्वेक्षा पाठक

Naxal Surrender Live: बस्तर में नक्सलियों का ऐतिहासिक सरेंडर होने जा रहा है. इसके लिए CM विष्णुदेव साय रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

Exit mobile version