Vistaar NEWS

Naxal Surrender: 1 करोड़ का इनामी नक्सली लीडर बंदी प्रकाश ने किया सरेंडर, 45 सालों से संगठन में था एक्टिव

naxal_leader_bandi_prakash

नक्सली लीडर बंदी प्रकाश ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite Leader Bandi Prakash Surrender: ‘लाल आतंक’ नक्सलवाद की जड़ें अब कमजोर होती जा रही हैं. एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना में भी एक नक्सली लीडर ने हथियार फेंक दिए हैं. नक्सलियों के प्रमुख नेता बंदी प्रकाश ने तेलंगाना DGP शिवधर रेड्डी की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया है. वह 45 सालों से नक्सल संगठन में विभिन्न स्तरों पर एक्टिव था. वहीं, उस पर 45 लाख रुपए का इनाम था.

1 करोड़ का इनामी बंदी प्रकाश ने किया सरेंडर

बंदी प्रकाश उर्फ ​​प्रभात उर्फ अशोक उर्फ क्रांति मंचेरियल जिले के मंदामरी का रहने वाला है. प्रकाश के पिता सिंगरेनी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने 1982-84 के बीच ‘गांव चलो’ आंदोलन के माध्यम से रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन (आरएसयू) के लिए संघर्ष किया था. इसके बाद वह माओवादी पार्टी से संबंधित सिंगरेनी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बने और वहां से राज्य समिति के सदस्य बने.

45 साल से संगठन में सक्रिय

बंदी प्रकाश माओवादी पार्टी में राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण संगठनकर्ता हैं. वह पिछले 45 सालों से विभिन्न स्तरों पर काम कर रहा है. उसका आत्मसमर्पण पार्टी के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है.

तेलंगाना CM ने किया था आत्मसमर्पण का आह्वान

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हाल ही में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था- ‘कुछ माओवादी पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं और बाकी भी जन-जीवन में शामिल होकर देश के विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें- CG News: बस्तर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका, जंगल छोड़कर जगदलपुर पहुंचा DVCM कमलू

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्वावधान में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार के प्रभाव से पार्टी के प्रमुख सदस्य एक के बाद एक अपनी सेना के साथ आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

Exit mobile version