Vistaar NEWS

नक्सली हिडमा के महिमा मंडन का वीडियो पोस्ट, यूएपीए का केस दर्ज, SIA कर रही मामले की जांच

Chhattisgarh news

नक्सली कमांडर हिडमा

CG News: कुख्यात नक्सली माडवी हिडमा के एनकाउंटर के बाद एक यू-ट्यूबर ने सोशल मीडिया पर उसका महिमा मंडन करते हुए भड़काऊ पोस्ट किया है. इसमें नक्सली को महान बताने का प्रयास किया गया है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने यू-ट्यूबर के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों के आरोप में यूएपीए (UPA) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

हिडमा के महिमा मंडन का वीडियो पोस्ट, UPA का केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि कला टीवी नाम के यू-ट्यूब चैनल पर 5.20 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. यह वीडियो भड़काऊ है और इसमें हिड़मा का महिमामंडन किया गया है. वीडियो का शीर्षक हिड़मा स्मृति रखा गया है.

हिडमा की मौत के बाद उसके समर्थन में यह वीडियो बनाया गया है. इसमें फोर्स की कार्रवाई और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए गए हैं. एसआईए(SIA) की सोशल मीडिया निगरानी समिति ने इस वीडियो को ब्लॉक कराया है. समिति की ओर से इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. दावा किया गया है कि इस वीडियो के माध्यम से मुख्यधारा में लौट रहे नक्सलियों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है.

Exit mobile version