Vistaar NEWS

MMC जोन के नक्सली प्रवक्ता ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा निवेदन पत्र, संघर्ष विराम को लेकर की ये अपील

Chhattisgarh

MMC जोन के नक्सली प्रवक्ता ने जारी किया लेटर

MMC Zone Naxalites: नक्सलियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जहां MMC(महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) जोन के नक्सली प्रवक्ता अनंत ने एक बार फिर लेटर जारी किया है. इस लेटर में MMC जोन के नक्सलियों द्वारा 1 जनवरी को हथियार बन्द संघर्ष विराम को अंजाम देने की बात कही गई है.

1 जनवरी को हथियार बन्द संघर्ष विराम करेंगे MMC जोन के नक्सली

नक्सली प्रवक्ता अनंत ने लेटर जारी कर MMC जोन के नक्सलियों द्वारा 1 जनवरी 2026 को हथियार बन्द संघर्ष विराम को अंजाम देने की बात कही है. नक्सली प्रवक्ता ने कहा है कि एक-एक करके समर्पण न करें. सब एक साथ जाएंगे. उसने यह भी कहा कि वे अपने साथियों के साथ सरकार की पूना मारगेन अभियान को स्वीकार करेंगे, समर्पण नहीं. नक्सल प्रवक्ता ने आपसी तालमेल और संपर्क के लिए बाउपेंग का एक खुला फ्रीक्वेंसी नम्बर भी जारी किया है, और कहा है कि जो सरकार उन्हें ज्यादा तवज्जों देगी उसी सरकार के साथ जाएंगे.

नक्सल प्रवक्ता ने कहा कि हथियार छोड़ने का मतलब जनता के साथ धोखा या गद्दारी नहीं है, बल्कि यह समय संघर्ष के लिए उचित नहीं है, क्योंकि हथियार एक साध्य है साधन नहीं.

अमित शाह का नक्सलियों को सीधा मैसेज

पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन को एक बार फिर दोहराया था. वहीं उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी भी दी थी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मां दंतेश्वरी से प्रार्थना है कि सुरक्षा बलों को इतनी शक्ति दें कि 31 मार्च 2026 तक पूरा बस्तर क्षेत्र लाल आतंक से मुक्त हो सके. साल 2026 के बाद नक्सली विकास को नहीं रोक पाएंगे. अमित शाह का नक्सलियों को सीधा संदेश है कि या तो हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट आओ, या फिर सुरक्षाबलों द्वारा मारे जाओगे.

Exit mobile version