Vistaar NEWS

CG News: देश के सबसे बड़े नक्सलियों के बीच ‘लेटर वॉर’, वेणुगोपाल राव का फिर सामने आया पत्र, कहा- नक्सल संगठन जनता के आधार का महत्व नहीं समझता

File Photo

File Photo

CG News: छत्तीसगढ़ में देश के सबसे बड़े नक्सलियों के बीच लेटर वॉर जारी है. एक बार फिर नक्सलियों के पूर्व केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता वेणुगोपाल राव उर्फ अभय का पत्र सामने आया है. इस पत्र से नक्सलियों के बीच आपस में ही तकरार का अंदाजा लग रहा है. इस पत्र में लिखा गया है कि नक्सली संगठन जनता के आधार का महत्व नहीं समझते हैं.

जगन को अलग से कुछ कहने की जरूरत नहीं थी

वेणुगोपाल राव ने जगन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक दूसरा लेटर लिखा. इसमें उसने कहा, ‘अपने बयान में मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा था मैं और मेरे कुछ साथी, हमारी पार्टी के महासचिव अमरुडु कॉमरेड नंबल्ला केशवराव द्वारा शांतिवार्ता को जारी रखना चाहते हैं. कॉमरेड रुपेश उनमें से एक है. इसलिए जगन को अलग से कुछ कहने की जरूरत नहीं है कि ये पूरी पार्टी का लिया गया फैसला नहीं है. बदलती परिस्थितियों के बीच हम भी बदलें. मेरी अपील है कि हम जनता के बीच जाएं और जनाधार मजबूत करें.’

जगन ने वेणुगोपाल राव के बयान को बताया था व्यक्तिगत

नक्सली संगठन के ब्यूरो सदस्य वेणुगोपाल राव का 15 सितंबर को हथियार डालने पत्र सामने आया था. नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की ओर से जारी लेटर और ऑडियो मैसेज ने नक्सलियों के हथियार डालने का दावा किया था. वहीं, अब दूसरी तरफ जगन ने एक नया पत्र जारी किया था, जिसमें दावा किया गया है कि पार्टी की ओर से ‘युद्धविराम’ का कोई फैसला नहीं लिया गया है. यह बयान अभय के निजी बयान हैं.

ये भी पढ़ें: जिससे प्यार किया उसी ने धोखा दिया… गर्ल फ्रेंड ने रेप केस में फंसाया तो जेल से आकर ट्रेन के सामने कूदा, 2 टुकड़ों में मिली लाश

Exit mobile version