Vistaar NEWS

Naxalites Declared Ceasefire: हथियार डालने को तैयार नक्सली! युद्धविराम वाली चिट्ठी पर आया डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान

Arun Sao

उपमुख्यमंत्री अरुण साव

Naxalites Declared Ceasefire: ‘लाल आतंक’ अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के बीच छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नक्सली हथियार छोड़कर शांतिवार्ता के लिए तैयार हो गए हैं. इसे लेकर प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने डबल गति से प्रयास किया.

डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान

इस वायरल पत्र को लेकर प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने डबल गति से प्रयास किया.

2016 में नहीं लगता था की नक्सलवाद खत्म होगा!

इस वायरल पत्र को लेकर पूर्व DGP डीएम अवस्थी का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- ‘पत्र के अनुसार नक्सली हथियार छोड़ रहे हैं. ये क्रांतिकारी घटना है. 2016 में नहीं लगता था की नक्सलवाद खत्म होगा. यह केंद्रीय गृह मंत्री की इच्छा शक्ति का परिणाम है.’

ये भी पढ़ें- Naxalites Declared Ceasefire: नक्सलियों के हथियार डालने का पत्र वायरल, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कही जांच की बात

नक्सलियों का पत्र वायरल

नक्सलियों का एक पत्र वायरल हो रहा है, जो नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की ओर से बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर शांति वार्ता की बात कही है. साथ ही साथ हथियार छोड़कर भविष्य में देश की राजनैतिक पार्टियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात भी कही है. इसमें लिखा है कि 2025 मार्च आखरी सप्ताह से हमारी पार्टी सरकार के साथ ‘शांति वार्ता’ के लिए गंभीर एवं ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- Big Breaking: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी खबर, नक्सलियों ने की युद्धविराम की घोषणा, पहली बार की हथियार छोड़ने की बात

वायरल पत्र में बसवराजू का जिक्र

इस वायरल पत्र में 21 मई को ढेर हुए नक्सलियों के ‘इंजीनियर’ बसवराजू का भी जिक्र है. अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में हुई इस मुठभेड़ में कुल 27 नक्सली ढेर हुए थे.

Exit mobile version