Vistaar NEWS

बीजापुर के ऑपरेशन से डरे नक्सली! की तुरंत अभियान रोकने की मांग

Bijapur

नक्सलियों का प्रेस नोट

Bijapur: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन तीसरे दिन जारी है. वहीं इस ऑपरेशन से डरे नक्सलियों ने इस अभियान को रोकने की अपील की है. नक्सलियों की उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर ये अपील की है. नक्सलियों शांति वार्ता के लिए आगे आने की बात कही है.

नक्सलियों ने की ऑपरेशन रोकने की अपील

नक्सलियों ने बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर जारी ‘घेराव उन्मूलन सैनिक अभियान’ को तुरंत रोकना चाहिए को अपील की है. इसके लिए उन्होंने प्रेस नोट जारी किया है. नक्सलियों ने लिखा कि सभी लोग चाहते हैं समस्या का समाधान शांति वार्ता के जरिए हो. शांति वार्ता के लिए हमारी पार्टी हमेशा तैयार है. हमारी पार्टी के केंद्रीय कमेटी ने भी शांति वार्ता को लेकर पत्र जारी किये थे. विश्वास का कमी को दूर करने के लिए हमारे तरफ से लगातार प्रयास जारी है. लेकिन सरकार का मंशा अलग दिख रहा है. शांति वार्ता के जरिए समस्या हल होने का संभावना रहने के बावजूद, सरकार दमन व हिंसा का प्रयोग से समस्या का समाधान के लिए प्रयास कर रहा है. इसी का नतीजा है बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर एक बड़ा सैन्य अभियान को लांच किया गया. इस अभियान को तुरंत रोकना चाहिए, बलों को वापस लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सल ऑपरेशन का चौथा दिन, कारेगट्टा पहाड़ी में चढ़ते दिखे जवान, Video आया सामने

शांति वार्ता का रास्ता अपनाये – नक्सली

हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या का समाधान का रास्ता अपनाये, अनुकूल माहौल बनावे. इस रास्ते से सकारात्मक नतीजा निकलेंगे. बंदूक के बल पर समस्या का समाधान के लिए सरकार द्वारा अमल किये जा रहे कगार सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करें. हमारे यह अपील पर सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया का उम्मीद के साथ हम प्रतीक्षा करेंगे.

Exit mobile version