Vistaar NEWS

Narayanpur में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, BSF के दो जवान घायल

CG News

File Image

Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के गारपा में नक्सलियों ने ROP पार्टी पर IED ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में BSF के दो जवान घायल हो गए है. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

कल बीजापुर में हुआ था IED ब्लास्ट

कल बीजापुर में बासागुड़ा के पुतकेल CRPF कैम्प से 3 किलोमीटर दूर IED ब्लास्ट हुआ. इस IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान मृदुल बर्मन और मोहमद इशाक घायल हो गए. घायल जवानों को बासागुड़ा CRPF कैम्प में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. दोनों जवान खतरे से बाहर है.

कल के घायल हुए जवानों से मिलने पहुंचे विजय शर्मा

कल बीजापुर में बासागुड़ा के पुतकेल CRPF कैम्प से 3 किलोमीटर दूर IED ब्लास्ट हुआ. इस IED ब्लास्ट में CRPF के दो जवान घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं इसी बीच गृहमंत्री विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे है.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! Raipur से जाने वाली 10 ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट

6 जनवरी को हुआ था बड़ा IED ब्लास्ट

इसके पहले 6 जनवरी को नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली. लगातार प्रदेश में उनके खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखला गए हैं. इस बीच 5 नक्सलियों के ढेर कर वापस लौट रहे जवानों पर नक्सलियों (Bijapur Naxal Attack) ने बड़ा हमला कर दिया. बीजापुर के कुटरू मार्ग पर जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस हमले में DRG के 9 जवान शहीद हो गए, जबकि 8 जवान घायल थे.

9 जवान हुए थे शहिद

अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक स्कॉर्पियों वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया.

Exit mobile version