CG News: छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नई पहल की है. आज 31 अगस्त को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का शुभारंभ होगा. दोपहर 12.15 बजे आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से यह कार्यक्रम एक साथ प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा इस खास शो की लाइव स्ट्रीमिंग भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म onlineradiofm.in पर की जाएगी.
ग्रामीण महिलाएं होंगी सशक्त
CM विष्णु देव साय ने कहा कि सुशासन तभी सार्थक होगा, जब ग्रामीण महिलाएं सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त होंगी. इस सोच के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ऐतिहासिक पहल शुरू की है.
‘दीदी के गोठ’ का उद्देश्य महिलाओं की आवाज को समाज तक पहुंचाना, उनके संघर्ष और सफलताओं को उजागर करना तथा उन्हें शासकीय योजनाओं से जोड़कर सकारात्मक बदलाव लाना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, उप मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ग्रामीण महिलाओं के लिए विशेष संदेश और प्रेरक शुभकामनाएं देंगे.
सराकरी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा
यह कार्यक्रम सराकरी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा. ‘दीदी के गोठ’ का लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं को योजनाओं से जोड़ना, स्वरोजगार के अवसर देना और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना है. इसमें स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियां साझा की जाएंगी, जिन्होंने मेहनत और आत्मविश्वास से आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक पहचान हासिल की.
छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाएँ बिहान योजना से लखपति दीदी बनी हैं. उनकी प्रेरक कहानियां रेडियो के माध्यम से हर गांव-घर तक पहुंचेंगी, ताकि अन्य महिलाएं भी प्रेरित हों. कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए पंचायत, ग्राम संगठन और संकुल स्तर पर सामूहिक श्रवण की व्यवस्था होगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय समुदाय और स्व-सहायता समूह की दीदियां शामिल होंगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद, चर्चा और प्रेरणा का माहौल बनेगा.
