Vistaar NEWS

त्यौहारी सीजन में रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर शाम 5 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों की नाे एंट्री, ट्रक संघ ने लिया निर्णय

No entry for heavy vehicles

त्यौहारी सीजन में भारी वाहनों की नो एंट्री

CG News: छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर मार्ग के परिवहन संघों ने सराहनीय पहल की है. परिवहन संघ ने निर्णय लिया है कि त्यौहारी सीजन में भारी वाहनों का शाम 5 से रात 9 बजे तक शहर में प्रवेश बंद रहेगा. जनसुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए ट्रक संघों ने यह स्वेच्छिक निर्णय लिया है. वहीं राज्योत्सव और वीवीआईपी प्रवास को देखते हुए यह निर्णय 1 माह तक लागू रहेगा. पुलिस ने अन्य मार्गों के परिवहन संघों से भी इस निर्णय में सहयोग की अपील की है.

रायपुर में गोल बाजार क्षेत्र बना नो पार्किंग जोन

राजधानी रायपुर में दीपावली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. 17 से 21 अक्टूबर तक मालवीय रोड, सदर बाजार और गोल बाजार क्षेत्र को नो कार, नो ऑटो और नो ई-रिक्शा जोन घोषित किया गया है. इस दौरान केवल दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. हालांकि, लक्ष्मी पूजा के दिन भीड़ अधिक होने पर दोपहिया वाहनों पर भी रोक लगाई जा सकती है.

त्योहार के समय गोल बाजार, रहमानिया चौक, बंजारी मार्केट जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर दिन के समय मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. कारोबारियों को अपने माल की लोडिंग-अनलोडिंग आधी रात के बाद करनी होगी. ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पूरे बाजार क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है, जहां प्रत्येक जोन में टीआई रैंक के अधिकारी और 50 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Raipur Flyover: गांधी उद्यान से एक्सप्रेस-वे तक बनेगा रायपुर का पहला 6 लेन फ्लाईओवर, बचेेंगे 10 मिनट

इन इलाकों में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

ट्रैफिक डायवर्जन के तहत टीआई चौक से कोतवाली, जयस्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार, बैजनाथ पारा, चिकनी मंदिर, बंजारी मार्केट, हलवाई लाइन और रहमानिया चौक की ओर चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इन इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी.

Exit mobile version