Vistaar NEWS

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अब रायपुर में भी होंगे, टी -20 और टेस्ट, इंटरनेशनल मैचों का रास्ता हुआ साफ

Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी रायपुर जल्द ही टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी की दिशा में कदम बढ़ाने वाला है. राज्य सरकार ने नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को 30 साल की लंबी लीज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को सौंप दिया है. जिससे अब इंटरनेशनल मैचों का रास्ता साफ हो गया है.

अब रायपुर में भी होंगे, टी -20 और टेस्ट

दरअसल साय सरकार ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुरअटल नगर को दीर्घ कालीन पूर्णतः संचालन और विकास कार्याें हेतु छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को अनुबंध के अनुसार लीज पर देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस निर्णय से राज्य के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाएं प्राप्त होगी. इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के और अधिक क्रिकेट मैच का आयोजन सुनिश्चित होगा.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया केस

कैबिनेट में फैसले के बाद रास्ता हुआ साफ

CSCS को लीज मिलने के बाद स्टेडियम के कायाकल्प की विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है. अब तक संघ केवल मैदान की देखरेख करता था, लेकिन पूरे स्टेडियम के अधिकार मिलने के बाद बड़े स्तर पर सुधार और उन्नयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दर्शक सुविधाओं से लेकर तकनीकी अपग्रेडेशन तक कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे, जिससे रायपुर को टेस्ट वेन्यू के रूप में तैयार किया जा सके. इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी नया अवसर मिलेगा.

Exit mobile version