Vistaar NEWS

Nuapada Bypoll 2025: जिस नुआपाड़ा उपचुनाव में CM साय ने किया था प्रचार, वहां भाजपा उम्मीदवार को मिल रही बंपर बढ़त

Nuapada Bypoll 2025

नुआपाड़ा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी आगे

Nuapada Bypoll 2025: ओडिशा के नुआपाड़ा में उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरूआती रूझानों में भाजपा के जय ढोलकिया फिलहाल आगे चल रहे हैं. नुआपाड़ा में उपचुनाव में CM विष्णु देव साय ने भी जमकर प्रचार किया था. जिसका असर आज दिखाई दे रहा है.

नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

नुआपाड़ा उपचुनाव परिणाम 2025 के लिए वोट काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझानों में, सात राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के जय ढोलकिया 25,346 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल की स्नेहांगिनी छुरिया हैं.

CM साय ने किया था प्रचार

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 6 नवंबर को ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि था कि “उत्तम ओडिशा हमारा संकल्प है” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में जनजातीय समाज के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहा है, और ओडिशा भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Nuapada Bypoll 2025: जिस नुआपाड़ा उपचुनाव में CM साय ने किया था प्रचार, वहां भाजपा उम्मीदवार को मिल रही बंपर बढ़त

मुख्यमंत्री साय ने कहा था कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ का रिश्ता सिर्फ भौगोलिक नहीं, सांस्कृतिक भी है. दोनों राज्यों की परंपरा, भाषा और आस्था में समानता है और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद दोनों राज्यों पर है. उन्होंने कहा था कि बीजेडी सरकार के समय विकास थम गया था और लोगों में भ्रम था कि राज्य के असली मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं या उनके सहयोगी पांडियन.

Exit mobile version