Vistaar NEWS

Surajpur: 10 महीनों से बंद पड़े सरकारी स्कूल परिसर से हटाया कब्जा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से एक दिन में हुई कार्रवाई

On the initiative of the Cabinet Minister, illegal occupation of the school was removed.

कैबिनेट मंत्री की पहल पर स्कूल से अवैध कब्जा हटाया गया.

Surajpur: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर भैयाथान में पिछले 10 महीनों से बंद पड़े सरकारी स्कूल परिसर से अवैध कब्जे को हटाया गया. तहसीलदार ने एक दिन में ही बसकर प्राथमिक शाला परिसर की जमीन से कब्जे को खाली करवाया और स्कूल के नाम दर्ज 15 डिसमिल जमीन का क्रांकिट पोल और तार से घेराव करा दिया. साथ ही स्कूल परिसर में किसी भी तरह का अतिक्रमण होने पर तत्काल ग्राम पंचायत को सूचना देने का निर्देश दिया है. वहीं स्कूल से अवैध कब्जा हटने से लोगों ने कैबिनेट मंत्री का शुक्रिया अदा किया.

स्कूल की जमीन पर खेत बनाकर फसल उगाना शुरू किया

पूरा मामला विकासखंड भैयाथान के ग्राम बसकर प्राथमिक शाला परिसर का है. यहां आधी से जमीन पर गांव के ही सुखराम सिंह ने खेत बनाकर कब्जा कर धान व गेहूं की फसल उगाना शुरू कर दिया. स्कूल परिसर के पानी निकासी के नाली को भी पाट दिया. जिससे बरसात के मौसम में स्कूल परिसर समेत भवन की नींव में जल भराव होने लगा और जिससे नींव में भी दरारें पड़ गई. इसके बादएहतियातन शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीते जुलाई में स्कूल भवन को बंद कर दिया और प्राइमरी स्कूल को मिडिल स्कूल के भवन में संयुक्त रूप से संचालित किया जाने लगा.

अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो मंत्री से लगाई फरियाद

इस पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय जन प्रतिनिधि कलेक्टर, SDM, DEO से की. लेकिन लगभग एक साल बीतने के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी, हालांकि पूरे मामले की जानकारी विभाग को थी. बीते दिनों ‘गांव चलो बस्ती चलो’ अभियान के तहत ग्राम पंचायत बसकर में महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पहुंची. तब सरपंच सुरेश सिंह और ग्रामीणों ने स्कूल से कब्जा हटाने की मांग उनसे की थी. उसको लेकर मंत्री ने तत्काल एसडीएम सागर सिंह को जांच कर बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू और सरपंच सुरेश सिंह को राजस्व अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समाधान करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए स्कूल से अवैध कब्जे को हटाया गया.

वहीं इस त्वरित कार्रवाई के लिए उपस्थित ग्रामीणों ने तहसीलदार संजय राठौर को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सरपंच सुरेश सिंह,बंकट सिंह,बिंद्रा गुप्ता,धनेश्वर सिंह, सुबेलाल सिंह,नंदलाल सिंह, राजेश सिंह,अनिल सिंह,बसंत देवांगन,समयलाल सिंह, रामा,ललित सिंह,विनोद कुमार, रामलाल राजवाड़े, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, महेश सिंह, विजय सिंह, चंद्रदेव सिंह, गुलशन यादव, भूपेंद्र सिंह, राजू सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे.

सरपंच का संघर्ष रंग लाया

गांव के वर्तमान सरपंच सुरेश सिंह स्कूल परिसर से अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों के साथ सरपंच नहीं बनने के पहले से ही संघर्षरत थे. उन्होंने युवा दल का गठन कर इस मसले के समाधान हेतु कलेक्टर, डीईओ,एसडीएम,तहसीलदार, बीईओ कार्यालय का चक्कर कई बार लगाया. लिखित आवेदन देकर समाधान का निवेदन भी किया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी समाधान नहीं किया गया. उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भी इसे गांव की बड़ी आपदा बताते हुए इस मामले के समाधान की गुजारिश की थी.

Exit mobile version