Vistaar NEWS

कोरापुट में पुलिस ने नक्सली कुंजाम हिड़मा को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Naxali Arrest

Naxali Surrender: ओडिशा के कोरापुट में पुलिस ने खूंखार नक्सली कुंजम हिड़मा को AK-47 और भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया है. इसे लेकर पुलिस जानकारी दी कि कुंजम हिड़मा को कोरापुट जिले के बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने चलाया अभियान

बता दें कि ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के ट्राई जंक्शन में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किया था. पुलिस जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान एक युवक ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- CG News: महतारी वंदन योजना में नई बहुओं को जल्दी मिलेगा पैसा, CM साय ने किया ऐलान

हथियार के साथ पकड़ाया हिड़मा

कुंजम हिड़मा जंगल में जाकर छिप गया था. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से AK-47 समेत अन्य विस्फोटक सामान मिला. पुलिस ने उसकी पहचान कुंजाम माड़वी हिड़मा उर्फ मोहन के रूप में की है. जो कि CG के बीजापुर जिले का रहने वाला है. कई सालों से नक्सल संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहा था.

Exit mobile version