Vistaar NEWS

CG News: एनटीपीसी तलईपल्ली में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा, भव्य काव्य संध्या का आयोजन, विष्णु सक्सेना समेत कई प्रसिद्ध कवियों ने दी प्रस्तुति

Official Language Hindi Fortnight organized at NTPC Talaipalli.

एनटीपीसी तलईपल्ली में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन.

CG News: एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के तहत भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, दिनेश बावरा, रोहित शर्मा, विनोद पांडे एवं अल्पना आनंद ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को हास्य, व्यंग्य और भावपूर्ण रंगों से सराबोर कर दिया. उनके प्रभावशाली और मनमोहक काव्य पाठ ने श्रोताओं के बीच हिंदी साहित्य की समृद्ध परंपरा और महत्व को पुनः जीवंत कर दिया.

मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह ने शॉल भेंट कर किया सम्मानित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी तलईपल्ली परियोजना के प्रमुख अखिलेश सिंह ने सभी कवियों को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी वह भाषा है जो पूरे देश को जोड़ती है और इसे उसका वास्तविक सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने हिंदी को सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक बताया.

तिलोत्तमा महिला समिति की अध्यक्ष भी मौजूद रहीं

इस अवसर पर तिलोत्तमा महिला समिति की अध्यक्षा संगीता सिंह भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी और उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और कवियों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया. काव्य संध्या ने ना केवल हिंदी पखवाड़ा समारोह को विशेष बनाया बल्कि हिंदी भाषा की जीवंतता और व्यापकता का संदेश भी दिया. यह आयोजन हिंदी के प्रति सम्मान और गौरव की अनुभूति कराने वाला अविस्मरणीय अवसर साबित हुआ.

ये भी पढे़ं: CG News: नगरीय निकायों में खुलेंगे आदर्श सुविधा केंद्र, छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मंजूर किए 50 करोड़

Exit mobile version