CG News: छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त को हर मस्जिद पर तिरंगा लहराया जाएगा. वहीं तिरंगा फहराने को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी किया है. इस बार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद, मदरसा, दरगाह के मुख्य द्वार पर फहराया तिरंगा जाएगा.
15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद पर लहराएगा तिरंगा
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि तिरंगा हमारा मान- सम्मान और अभिमान है इसको देखते हुए राज्य के हर मस्जिद, मदरसा में तिरंगा फहराना चाहिए. कुछ मस्जिदों और मदरसों में ध्वजारोहण नहीं होता था जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है. यह राष्ट्रिय पर्व कोई धर्म का नहीं है यह सबका है इसलिए एकता ही भावना से तिरंगा फहराया जायेगा.
रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे सीएम साय
रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे सीएम साय छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बीच शासन ने राज्य के अलग- अलग स्थानों में ध्वजारोहण के लिए सूची जारी कर दी है. जिसके अनुसार प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे.
