Vistaar NEWS

CG News: आरक्षक भर्ती में मिल रही शिकायतों पर विजय शर्मा बोले- एसपी कार्यालय में व्यवस्था, QR कोड भी हुआ जारी

vijay Sharma

डिप्टी CM विजय शर्मा

CG News: छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती के परिणाम जारी होने के बाद विवाद तेज हो गया है. चयन सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थी गुरुवार को याचिका दायर करने बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे. अभ्यर्थियों का कहना है कि कई जिलों में एक ही कैटेगरी में कम अंक पाने वाले चयनित हुए, जबकि अधिक अंक वाले बाहर कर दिए गए. वहीं अब गड़बड़ी को लेकर मिल रही शिकायत पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों को अगर कोई शिकायत है, तो एसपी कार्यालय में व्यवस्था है.

अभ्यर्थियों के लिए एसपी कार्यालय में व्यवस्था – विजय शर्मा

पुलिस आरक्षक भर्ती के परिणाम आने के बाद मिल रही शिकायतों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों को अगर कोई शिकायत है, तो एसपी कार्यालय में व्यवस्था है. मार्क्स डिस्प्ले को लेकर काफी शिकायत अभ्यर्थी कर रहे है. UPSC पैटर्न में नंबर जारी होने का नियम है. मगर शिकायतें मिलने के बाद 9 केंद्र में अभ्यर्थियों के नंबर जारी हुए है.

OR कोड भी किया गया जारी

वहीं इसके लिए QR कोड भी जारी किया गया है. OR कोड के माध्यम से भी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर पहुंचकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. सभी जिलों की पूरी डिटेल वेबसाइट में देखने मिलेगी. पारदर्शी रखने यह व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- CG News: सरकारी डॉक्टर सावधान… बिना जानकारी प्राइवेट अस्पतालों में सेवाएं देने पर गिरेगी गाज, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शिकायत आई सामने

अभ्यर्थियों का कहना है कि कई जिलों में कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया, जबकि अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं, कुछ उम्मीदवारों के नाम एक ही जिले में सामान्य और ओबीसी दोनों वर्गों की प्रतीक्षा सूची में पाए गए हैं, जिससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की नियुक्ति न की जाए.

Exit mobile version