Vistaar NEWS

‘सरकार ने 94 हजार वर्कर्स को पौष्टिक आहार दिया’, साय सरकार के 2 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा बोले- शानदार रहे दो साल

JP Nadda

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आयोजित साय सरकार के 2 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय की सरकार के शानदार दो साल पूरे हो गए हैं. दो साल पूरे होने के अवसर पर ही वह यहां आए हैं. नड्डा ने शिवरीनारायण और माता कौशल्या की धरती को नमन करते हुए कहा कि दो साल पहले चुनाव प्रचार के दौरान वह कई बार यहां आए थे और जनता ने बीजेपी को एकतरफा जीत दिलाई थी.

कांग्रेस ने नहीं पूरे किए जनता से किए वादे – नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी और उसने जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने नक्सलवाद के साथ समझौता किया था. ऐसी सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका और कमल खिलाया है. नड्डा ने कहा कि आज आपके सामने विष्णु देव साय की सरकार ने अपने दो साल का रिपोर्ट कार्ड रखा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की संस्कृति को बदला है. सरकार ने 94 हजार वर्कर्स को पौष्टिक आहार देने का काम किया है. अटल डिजिटल सुविधा पर भी जेपी नड्डा ने केंद्र की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जो कहा था वह किया है और जो नहीं कहा था, वह भी पूरा किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी पूरी टीम को बधाई दी.

PSC घोटाले में बड़ी कार्रवाई हाेगी – नड्डा

जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महतारी वंदन योजना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपये देने का काम सरकार ने किया है. नड्डा ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने का सरकार ने ठोस काम किया है. PSC घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कड़ी कार्रवाई होगी और इस मामले को CBI को सौंप दिया गया है, जल्द कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य की डिजिटल नालंदा लाइब्रेरी सरकार की बड़ी उपलब्धि है. किसानों के लिए सरकार ने बहुत काम किए हैं. नड्डा ने कहा कि जो कहा था वह किया है और जो नहीं कहा था वह भी करके दिया है.

झीरम घाटी घटना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

नड्डा ने झीरम घाटी की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने गुस्से में कहा कि उनके बीच के ही लोगों ने अपने लोगों को निपटाने का काम किया. नड्डा ने नक्सलवाद के खात्मे के कांटेक्स्ट में सरकार के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार नक्सलियों से दोस्ती और समझौता करती थी, जबकि वर्तमान सरकार नक्सलवाद खत्म करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झीरम घाटी की घटना की जानकारी उनके बीच के ही लोग दे रहे थे और उनके ही लोगों ने उनके खिलाफ साजिश की.

नड्डा ने कहा कि इतने सालों से चल रही सरकारों ने मजदूरों की चिंता नहीं की, लेकिन वर्तमान सरकार गांव, गरीब, वंचित और पीड़ितों के लिए काम करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि 4,500 गांवों में विभिन्न योजनाओं की सुविधाएं मिल पाई हैं, यह विष्णु देव साय की सरकार ने किया है. 32 हजार सरकारी नौकरियों के रिक्रूटमेंट का काम शुरू किया गया है.

2 साल के अंदर 160 ITI को अपग्रेड किया गया

जेपी नड्डा ने कहा कि 2 साल के अंदर 160 ITI को अपग्रेड किया गया है और लगभग 484 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के 1 महीने के अंदर किसानों को बोनस दिया गया. लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गए हैं. 2 सालों में 14 मिलियन मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. 11 हजार रुपये प्रति एकड़ बाजरा और मिलेट्स जैसी उपजों पर सब्सिडी दी जाएगी.

महतारी वंदन योजना से महिलाओं को मिला लाभ

नड्डा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपये देने का काम किया गया है, जो भाजपा का रिकॉर्ड है. महतारी सदन के तहत 52 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के लिए पहले 4 हजार रुपये दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर अब 5 हजार 500 रुपये कर दिया गया है. आदिवासियों के लिए धरती आबा योजना के तहत 6 हजार 651 गांवों को विशेष तौर पर लाभ पहुंचाने का काम किया गया है.

भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने जा रहा – नड्डा

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने का बीड़ा गृह मंत्री विजय शर्मा ने उठाया है. नड्डा ने कहा कि बघेल सरकार ने पीएम आवास योजना पर रोक लगाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि आज अच्छा समय आया है, मोदी सरकार के साथ और विष्णु देव साय की सरकार जमीन पर काम कर रही है. नड्डा ने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरी बनने जा रहा है.

40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्‍शन भारत करता है – नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि सड़कों के जाल में 60 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. कांग्रेस के साथी कहते थे कि गांव में इंटरनेट चलाने वाला कोई नहीं है, जबकि आज दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत करता है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मोबाइल पर मेड इन चाइना और ताइवान लिखा होता था, अब मेड इन इंडिया लिखा होता है. अटल नगर और बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाया गया है. जांजगीर-चांपा में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि दंतेवाड़ा नक्सलवाद मुक्त हो चुका है और वहां मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है.

ये भी पढे़ं-  EOW ने चैतन्य बघेल के खिलाफ पेश किया 3800 पन्नों का चालान, 200 करोड़ से ज्यादा मिलने का खुलासा

Exit mobile version