Vistaar NEWS

नक्सलियों का प्रस्ताव गृहमंत्री को स्वीकार! विजय शर्मा बोले- ठोस प्रस्ताव दें, सरकार सहयोग देगी

Deputy Chief Minister Vijay Sharma responded to the Naxalite letter

नक्‍सली पत्र पर उपमुख्‍यमंत्री विजय शर्मा ने दिया जवाब

CG News: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलवाद संगठन की महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी (MMC ज़ोन) ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मोहन यादव और विष्णु देव साय को एक पत्र भेजा है. इसमें संगठन ने अपने वरिष्ठ साथियों भूपति और सतीश की तरह आत्मसमर्पण करने की इच्छा जाहिर की है. पत्र के अनुसार, ज़ोन के सभी नक्सली एकसाथ सरेंडर करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए 15 फरवरी 2026 तक का समय मांगा गया है ताकि वे आपस में बात कर सकें. इसी अवधि में उन्होंने सुरक्षा बलों से अभियान रोकने और कुछ समय के लिए न्यूज़ नेटवर्क बंद रखने का अनुरोध किया है.

नक्‍सली कमेटी ने 15 फरवरी 2026 तक का मांगा समय

PLGA सप्ताह नज़दीक होने के बावजूद, नक्सलियों ने भरोसा दिलाया है कि वे इस बार वार्षिक अभियान चलाने के बजाय शांति बनाए रखेंगे. उन्होंने संकेत दिया है कि सामूहिक आत्मसमर्पण की अंतिम तारीख जल्द ही एक और पत्र के माध्यम से घोषित की जाएगी. 15 फरवरी 2026 की समय-सीमा लंबी लगने के बावजूद, यह केंद्र सरकार के 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद मुक्त बनाने के लक्ष्य के भीतर ही आती है.

छत्तीसगढ़ के उप मुख्‍यमंत्री ने दिया नक्‍सली पत्र का जवाब

नक्‍सल कमेटी के इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्र और ऑडियो दोनों सरकार के पास पहुंच चुके हैं. नक्सलियों द्वारा मांगा गया समय बहुत लंबा है, जबकि किसी भी कार्य के लिए 10–15 दिन पर्याप्त होते हैं. उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनको कांक्रीट प्रपोजल देना चाहिए, यह सिर्फ बातचीत है और अगर वे चाहते हैं उनके लोग आएं तो हम रास्ता क्लियर करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि नक्सली ठोस और साफ प्रस्ताव लेकर आते हैं, तो सरकार सहयोग देने को तैयार है.

ये भी पढे़ं- ‘हिंसा छोड़कर विकास से जुड़िए सरकार आपके साथ न्याय करेगी…’ नक्सलियों की MMC कमेटी के लेटर पर बोले CM साय

Exit mobile version