Raipur News: राजधानी रायपुर में बन रहे स्काई वॉक पर स्लैब और गर्डर लॉन्चिंग का काम शुरू होगा. इसके लिए शास्त्री चौक से मेकाहारा, मल्टीलेवल पार्किंग और जयस्तंभ चौक जाने वाली सड़क 27 नवंबर से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एक महीने के लिए वन वे होगा.
शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक वन-वे होगा लागू
प्रशासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। पहले शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग तक जयस्तंभ चौक जाने वाली सड़क 15 दिन तक, इसके बाद शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक तक जाने वाली सड़क 15 दिन तक वन वे होगी.
ये भी पढ़ें- CG News: किसानों की शिकायत पर डिप्टी CM एक्शन, कुरूवा गांव के पटवारी को किया सस्पेंड, जमीन पर बैठकर की चर्चा
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि सड़क के वन वे किए जाने के बाद सड़क पर पर्याप्त संख्या में रिफलेक्टिव बेरिकेड्स लगाकर बंद करेंगे. वाहनों को परिवर्तित करने एवं यातायात संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में गार्ड्स की व्यवस्था करेंगे. वहीं बंद सड़क के शुरुआत और अंत में वन वे का सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है.
