Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में छात्राें की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, टीचर ऐप पर अटेंडेंस करेंगे अपलोड

CG News

सरकारी स्‍कूल

CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में अब छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन भी दर्ज की जाएगी. शिक्षकों को अब सभी बच्‍चों की उपस्थिति रजिस्टर के साथ-साथ शिक्षण एप पर भी दर्ज करनी होगी. इसके लिए नया ऐप लॉन्च करके इसकी जानकारी राज्‍य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है.  

ये सिस्‍टम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लागू किया जा रहा है. वहीं समग्र शिक्षा से इस बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अफसरों को निर्देश जारी किए गए है. बता दें कि, पांच जिलों में ये पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है. अब शिक्षकों को छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं.  

ऐप लॉन्‍च से क्या फायदा?

आमतौर पर सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है. जिसकी जानकारी मुख्यालय और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती. वहीं इस नए सिस्टम से छात्रों की रोज की उपस्थिति का डेटा हर स्तर पर कभी भी चेक किया जा सकेगा. इससे शिक्षकों को भी ये चिंता रहेगी कि बच्चे अगर रोज कम आएंगे तो उन्हें जवाब देना होगा. ऐसे में वे गैरहाजिर बच्चे के परिजनों से फोन पर बात कर कारण जान सकेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे वे बच्चे को स्कूल भेजें.

ये भी पढ़ें: CG News: रिमोट छीनने पर पति ने मारा थप्पड़ तो पत्नी ने दी जान, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सुनाई आपबीती

इन ऐप में शिक्षक कर रहे एंट्री

सरकारी स्कूलों में शिक्षक पहले से ही करीब आधा दर्जन एप में ऑनलाइन एंट्री कर रहे हैं. वहीं अब उन्हें ये नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

Exit mobile version