Vistaar Sthapana Utsav: आज आपके अपने चैनल विस्तार न्यूज़ ने 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस मौके पर रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विस्तार न्यूज़ को बधाई दी. इस मौके पर ओपी चौधरी ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनवरी 2026 में नक्सलवाद के खात्मे का समय दिया है. अगर अमित शाह जी किसी काम के लिए कोई तारीख देते हैं तो आप समझ सकते हैं कि कितनी डीप प्लानिंग होती होगी.’
‘विस्तार न्यूज़ पूरी ऊर्जा के साथ युवा स्वरुप धारण करेगा’
विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से बातचीत की. इस दौरान ओपी चौधरी ने विस्तार न्यूज़ की एक साल की उपलब्धियों के लिए जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘विस्तार न्यूज़ ने एक साल में जबरदस्त काम किया. एक साल में ही ये चैनल किशोर का स्वरूप ले रहा है और जल्द ही पूरी ऊर्जा के साथ युवा स्वरूप धारण करेगा.’
ये भी पढ़ें: Vistaar Sthapana Utsav: ‘जवाबदारी को हम पूरी तरह निभाते हैं’, CG भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमारी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है
‘बतौर कलेक्टर मैंने दंतेवाड़ा जिला मांगा था’
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपनी प्रशासनिक नौकरी के समय की बातों पर चर्चा की. उन्होंने बताया, ‘मैं रायपुर नगर निगम का कमिश्नर था. उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डॉ रमन सिंह ने मुझसे बतौर कलेक्टर पोस्टिंग के लिए पूछा था. मैंने उनसे दंतेवाड़ा जिला मांगा. मुख्यमंत्री हैरान हो गए क्योंकि उस समय दंतेवाड़ा की पोस्टिंग सजा के तौर पर देखी जाती थी. दंतेवाड़ा में मेरा कार्यकाल जीवन का सबसे अच्छा कार्यकाल रहा.’
‘पहलगाम की घटना हृदयविदारक है’
पहलगाम आतंकी हमले पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, ‘इतिहास गवाह रहा है जब भी पाकिस्तान परस्त लोगों ने उरी, पुलवामा में हमला किया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के रूप में मुंहतोड़ जवाब दिया है. पहलगाम की घटना हृदयविदारक है. असहनीय पीड़ा होती है और मोदी जी ने तत्काल कूटनीति फैसले लिए हैं. सिंधु जल संधि को खत्म करने का ऐलान किया गया है. इससे पाक के कृषि के सर्वनाश के रूप में, अर्थव्यवस्था के सर्वनाश के रूप में और उनके देश के सर्वनाश के रूप में सामने आएगा. उसकी बौखलाहट उनके नेताओं के बयानों में सामने आ रही है.’
सिंधु नदी जल संधि पर बिलावल के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान एक फेल्ड स्टेट है. वहां के नेता इसी तरह का बयान देते हैं. आतंरिक मुद्दे की बात तो ठीक है लेकिन इंटरनेशनल मुद्दे के अलावा आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्ष को पीएम मोदी के साथ खड़े रहना चाहिए. उनका साथ देना चाहिए.
