Vistaar NEWS

आज से धान खरीदी की होगी शुरूआत, सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार का एक्शन, एस्मा किया लागू

CG Dhan Khridi

धान खरीदी

CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू होने जा रही है. राज्य सरकार 25 लाख से ज्यादा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करेगी. वहीं सहकारी समितियों के कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिस पर अब सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने एक आदेश भी जारी किया है.

हड़ताली सहकारी कर्मचारियों पर एस्मा लागू

गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है, कि धान खरीदी की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आदेश में कहा गया है कि खरीदी कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

काम पर नहीं लौटे तो होगी बड़ी कार्रवाई

सरकार का कहना है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और धान खरीदी प्रक्रिया हर स्थिति में निर्बाध रूप से संचालित की जाएगी. गृह विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल पर लौटें, अन्यथा आगे कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version