Pahalgam Terror Attack: मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) के बैरासन घाटी (Baisaran valley) में पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया. इस हमले में छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई. वहीं आज मंत्री टंकराम वर्मा मृतक के घर पहुंचे.
मृतक के घर पहुंचे टंकराम वर्मा
मंत्री टंकराम वर्मा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे. उन्होंने उनके परिवार वालों से मुलाकात की और परिवारजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना व्यक्त की साथ ही सरकार से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है.
सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार – टंकराम वर्मा
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि दिनेश मिरानिया का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा. सरकार ने रायपुर जिला प्रशासन को दिए जरुरी निर्देश दिए है. मृतक दिनेश का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुंबई जा रहे हैं सीएम साय, Chhattisgarh के लिए क्या-क्या लाएंगे?
शादी की सालगिरह मनाने गए थे कश्मीर
कारोबारी दिनेश मिरानिया पर हमले की बात पता चलते ही रायपुर कलेक्टर और एसपी समता कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचे जहां ताला लगा हुआ था. आसपास पड़ोसियों ने पूछताछ की गई. पता चला कि 22 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी. कारोबारी अपनी पत्नी, बेटे शौर्य और बेटी के साथ घूमने गए थे. इसके साथ ही पड़ोसियों ने बताया कि वे 7-8 अप्रैल से ही कश्मीर के दौरे पर हैं. वे छुट्टियां मनाने वहां गए थे.
वहीं समता कॉलोनी के पूर्व पार्षद और कारोबारी के रिश्तेदार अमर बंसल ने बताया कि जम्मू कश्मीर में भागवत कथा के आयोजन में 7 और 8 अप्रैल को कारोबारी दिनेश मिरानिया उनकी पत्नी और दो बच्चे गए हुए थे.
सीएम और राज्यपाल ने जताया दुख
सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी के निधन की भी दुःखद खबर है. दुःख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं. आतंकियों द्वारा किए गए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
