Vistaar NEWS

CG News: सुकमा के स्कूल में बच्चों की सब्जी में मिला था फिनायल, कलेक्‍टर ने जांच के बाद अधीक्षक और सहायक को पद से हटाया, शिक्षक को किया निलंबित

CG News

पाकेला आवासीय पोटाकेबिन स्कूल

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ इलाके में स्थित पाकेला आवासीय पोटाकेबिन स्कूल में 21 अगस्त को 426 बच्चों के लिए बनाई गई बींस की सब्जी में फिनायल मिला पाया गया था. गनीमत रही कि भोजन परोसने से पहले ही इसकी गंध का पता चल गया, वरना सैकड़ों मासूमों की जान खतरे में पड़ सकती थी. इस घटना के सामने आने पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने तुरंत संज्ञान लिया और 3 सदस्‍यीय जांच समिति बनाई. समिति की जांच पूरी होने के बाद उन्होंने स्कूल के अधीक्षक और सहायक अधीक्षक को पद से हटा दिया, जबकि आरोपी शिक्षक धनंजय साहू को निलंबित कर गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

बच्चों की जान पर मंडराया खतरा

हॉस्टल अधीक्षक दुजाल पटेल ने बताया कि 21 अगस्‍त की रात करीब 48 किलो सब्जी पकाई गई थी. जैसे ही चखने के दौरान एक चम्मच सब्जी मुंह के पास ले जाई गई, तेज फिनायल की गंध महसूस हुई. इसके बाद तुरंत बच्चों को खाना परोसने से रोक दिया गया. बच्चों ने इस दौरान शक जाहिर किया कि एक शिक्षक का हाथ इस हरकत में हो सकता है. एक बच्चे ने यहां तक कहा कि उसने मुंह पर गमछा बांधे हुए किसी शख्स को सब्जी में कुछ डालते देखा था.

जांच कमेटी का गठन

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने 3 सदस्यीय जांच समिति बनाई. इसमें एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एसपीसी आशीष राम शामिल किए गए. समिति ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और रिपोर्ट सौंप दी. कलेक्टर ने साफ कहा था कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

ये भी पढे़ं- सुकमा में 426 मासूमों की सब्जी में मिलाया फिनायल, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब

हाईकोर्ट का हस्तक्षेप

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया. मंगलवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन की बेंच ने मुख्य सचिव और सुकमा कलेक्टर से शपथपत्र में जवाब मांगा था. कोर्ट ने कलेक्टर को निर्देश दिया कि वह खुद इस मामले की निगरानी करें और जांच पूरी होने पर रिपोर्ट पेश करें.

शिक्षा विभाग की कड़ी चेतावनी

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा विभाग ने भी सक्रियता दिखाई. 15 से ज्यादा कर्मचारियों को नोटिस थमाए गए. वहीं कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से निपटाया जाएगा.

Exit mobile version