Vistaar NEWS

रंग-गुलाल में सराबोर हुए CM साय और उप मुख्यमंत्री, होली मिलन समारोह में जमकर थिरके

cm_sai_holi

CM साय ने खेली होली

Photos: छत्तीसगढ़ में रंगों के त्योहार होली का जश्न शुरू हो चुका है. बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी CM अरुण साव भी रंग-गुलाल में सराबोर नजर आए. रायपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसके अलावा विधानसभा में भी विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री साय, नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायकों ने जमकर होली खेली. रंगों के त्योहार और उमंग की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.

रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह

रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. CM साय और डिप्टी CM अरुण साव पत्रकारों के साथ जमकर रंग खेलते नजर आए. इस मौके पर जमकर मांदर-नगाड़े भी बजाए.

जमकर थिरके सीएम और डिप्टी CM

इस मौके पर CM साय और डिप्टी CM अरुण साव पत्रकारों के साथ जमकर थिरके और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

विधायकों के साथ खेली होली

छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी होली खेली गई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित तमाम विधायकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

फाग गीतों की प्रस्तुति

इस मौके पर मंत्री और विधायकों ने पारंपरिक फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर विधानसभा सदस्य झूमते नजर आए. इस दौरान विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक समृद्धि की झलक दिखी.

मंत्री टंकराम वर्मा ने दी प्रस्तुति

इस मौके पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने ‘मुख मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैया’ गीत की मधुर प्रस्तुति दी. विधायक अनुज शर्मा ने ‘का तैं मोला मोहिनी डाल दिये रे’ और ‘रंग बरसे’ गीत गाकर समां बांध दिया. इसके अलावा विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक दिलीप लहरिया, विधायक रामकुमार यादव और चातुरी नंद ने भी फाग गीतों से समां बांधा.

डॉ. सुरेंद्र दुबे की कविताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया रंग

लोकप्रिय कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपनी हास्य और होली की रंगीन कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Exit mobile version