PM Kisan Samman Nidhi: ‘धान का कटोरा’ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. PM नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी है. ऐसे में प्रदेश के 25.47 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 553 करोड़ 34 लाख रुपए पहुंचे हैं. हर एक किसान के खाते में आज 2000 रुपए पहुंचे हैं. ऐसे में तुरंत अपना अकाउंट चेक करें और देखे कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं .
छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी
छत्तीसगढ़ के 25,47,538 किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की गई है. PM मोदी ने प्रदेश के किसानों के खाते में 553 करोड़ 34 लाख रुपए सिंग्ल क्लिक के जरिए जारी किए. हर एक किसान के खाते में आज 2000 रुपए की राशि पहुंची है. बता दें कि प्रदेश के 2.34 लाख वन पट्टाधारी और 32,500 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है.
20वीं किस्त का पैसा आया या नहीं? ऐसे करें चेक
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में आने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है. कई बार खाते में पैसे जमा हो जाते हैं, पर मैसेज नहीं आता. ऐसे में कई किसान चिंतित हो जाते हैं कि 20वीं किस्त का पैसा खाते में आया या नहीं. आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं कि पैसे आए या नहीं-
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
- वहां Farmer Corner में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा.
- जानकारी भरते ही 20वीं किस्त का स्टेटस आपके सामने दिखाई देगा.
ध्यान रखें
अगर स्टेटस में e-KYC, Land Seeding, और Aadhaar-Bank Seeding के विकल्प Yes दिख रहे हैं, तो समझें कि पैसा आपके खाते में आ चुका है या जल्द आएगा. बता दें कि सभी किसानों के खाते में पैसा एक साथ नहीं आता है. किसी का पैसा तुरंत आ सकता है, जबकि किसी का कुछ देर बाद या फिर अगले दिन.
