Vistaar NEWS

PM मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियां तेज, CM साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक

pm_modi_raipur

PM मोदी के आगमन को लेकर हाई लेवल मीटिंग

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. वह 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे. यहां प्रदेश के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा आदिवासी संस्कृति और विरासत को समर्पित ‘आदिवासी संग्रहालय’ का भी लोकार्पण करेंगे. उनके प्रदेश आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 16 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग हुई. विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

CM साय ने दिए जरूरी निर्देश

इस मीटिंग में CM विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध तरीके से और सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होने के लिए 31 अक्टूबर को रायपुर आएंगे. इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन, छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे तथा राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: NTPC में ACB का बड़ा एक्शन, 4.50 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे इस अधिकारी को पकड़ा रंगे हाथ

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक भावना बोहरा, विधायक अनुज शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- ‘स्मृतियों को याद कर आज भी मन प्रसन्न हो जाता है…’, छत्तीसगढ़ स्पीकर रमन सिंह समेत सांसद-विधायकों ने शेयर की ‘My Modi Story’

Exit mobile version