Vistaar NEWS

PM मोदी ने Man Ki Baat में दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का किया जिक्र, बोले- जिसे नक्सल के लिए जानते थे, वहां रोबॉटिक्स सीख रहे बच्चे

Man ki baat

PM नरेंद्र मोदी

Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात का 121वां एपीसोड किया. जहां उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर बात की. इसके साथ ही PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का जिक्र किया है.

PM मोदी ने साइंस सेंटर का किया जिक्र

PM नरेंद्र मोदी ने मन की बात(Man Ki Baat) में दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले दंतेवाड़ा का नाम हिंसा और नक्सल के लिए जाना जाता था. दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर में अब उनके और उनके माता पिता के उम्मीद की नई किरण बनी है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की मांद में पहुंचे जवान, बीजापुर-तेलंगाना बार्डर पर इसी गुफा में छिपे थे नक्सली, Video आया सामने

जिसे नक्सल के लिए जानते थे, वहां रोबॉटिक्स सीख रहे बच्चे

पीएम मोदी ने कहा कि साइंस सेंटर में बच्चों को जाना बहुत पसंद आ रहा है. बच्चे नए प्रोडक्ट बनाना सिख रहे है. अब वो नई नई मशीन से लेकर प्रोडक्ट बनाना सिख रहे है. उनके रोबोटिक कारों के साथ 3D प्रिंटर जानने का मौका मिल रहा है. बच्चों में उत्साह है. बता दें कि कुछ पहले गुजरात में भी साइंस सिटी का उद्घाटन किया था.

CM साय ने जताया आभार

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि – “यह पीएम मोदी के मन की बात का 121वां एपिसोड था. छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी अपने ‘मन की बात’ संबोधन में राज्य का जिक्र करते रहे हैं. आज उन्होंने दंतेवाड़ा में ‘विज्ञान केंद्र’ की तारीफ की. मैं छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पीएम को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं”…..

हर नागरिक गुस्से से उबल रहा – PM मोदी

 PM मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि आज जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. मैं समझता हूं कि आतंकवादी हमले की तस्वीरें देखने के बाद हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है.

Exit mobile version