Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के इस काम के ‘मुरीद’ हुए PM मोदी, मन की बात में की तारीफ

PM Modi

पीएम मोदी

CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में एक बार फिर ‘स्वच्छता’ पर जोर दिया. इस मौके पर उन्होंने भोपाल की ‘सकारात्मक सोच’ टीम और छत्तीसगढ़ के बिल्हा की महिलाओं की सराहना की.

PM मोदी ने की छत्तीसगढ़ की महिलाओं की तारीफ

PM मोदी ने बिलासपुर जिले की बिल्हा की महिलाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह टीम 200 महिलाओं की है, जो 17 पार्कों की सफाई करने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी फैला रही है. शहर के 17 पार्कों की एक साथ सफाई करना और कपड़े के थैले बांटना, उनका हर कदम एक संदेश है. ऐसे ही प्रयासों की बदौलत भोपाल अब स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे बढ़ा है.

देश में दूसरे नंबर पर बिलासपुर

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सफाई को लेकर बिलासपुर देश में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बन पाया है. इसके बाद यहां के कामकाज और सफाई गुणवत्ता को लेकर पूरा देश या जानना चाहता है कि यहां सफाई मैनेजमेंट कैसा है.

महिलाओं के इस काम के मुरीद हुए PM मोदी

बिलासपुर में बिल्हा की महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश दे रही है और काम कर रही है. सबसे अच्छी बात है कि बिलासपुर में सुबह के वक्त ‘कचरा उठाओ’ को लेकर जो गाड़ियां चलती हैं उनमें दो महिलाएं मौजूद रहती हैं. इन्हें विशेष रूप से स्वच्छता की ट्रेनिंग दी गई है. इन गाड़ियों में बिल्हा की महिलाएं भी बैठी हैं और घरों से निकलने वाले कचरे का उठाव कर उन्हें विशेष स्थान तक पहुंचाने का काम करती हैं. इसलिए ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में उन महिलाओं की तारीफ की है, जो अपने घर के अलावा शहर को भी स्वच्छ रखने को लेकर जागरुक हैं.

ये भी पढ़ें- लगातार 3 दिन की छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और बैंक-ऑफिस सब बंद, आदेश जारी

PM मोदी के ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को अपने खास रेडियो शो मन की बात के 124वें एपिसोड पर बात की. इस दौरान उन्होंने विज्ञान से लेकर संस्कृति तक हर मोर्चे पर भारत की उपल्बधि को लेकर बात की.

Exit mobile version