Vistaar NEWS

Chhattisgarh में 1.59 लाख और महिलाओं को मिलेगा पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ, जानें कैसे करें अप्लाई

PM Ujjwala Yojana 2025

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Chhattisgarh: देशभर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए LPG कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में इसे “सुशासन तिहार” और “नियद नेल्ला नार योजना” के माध्यम से 1.59 लाख माताओं-बहनों तक पहुंचाया जाएगा. इससे छत्तीसगढ़ की महिलाएं अब स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन का इस्तेमाल कर पाएंगी.

प्रदेश में 1.59 लाख और महिलाओं को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ

CM विष्णु देव साय ने कहा कि यह योजना महिलाओं को सम्मान और स्वास्थ्य व स्वच्छता का उजाला देती है. “उज्ज्वला योजना ने महिला सशक्तिकरण में जो रोशनी फैलाई है, वह आने वाले सालों में पूरे समाज के विकास का आधार बनेगी.” इस योजना से छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति, जो हमेशा परिवार और समाज की धुरी रही है, अब सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त वातावरण में खाना पकाने जैसी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकेगी.

अभी 38 लाख महिलाओं को मिल रहा लाभ

छत्तीसगढ़ में लगभग 38 लाख महिलाएं पहले से उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही हैं. अब 1.59 लाख और महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा. यह निर्णय राज्य की ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा सुधार लाएगा.

जानें किन्हें मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना(PM Ujjwala Yojana) के तहत केवल वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जो 18 साल या उससे अधिक उम्र की हों और जिनके परिवार नीचे दिए गए श्रेणियों में आते हों.

ये भी पढ़ें- CG News: पूर्व पटवारी पर घूस लेने और ठगी का आरोप, जांच में सामने आई सच्चाई, 23 साल बाद हाई कोर्ट से बरी

कैसे करें आवेदन?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में LPG कनेक्शन पाने के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स?

Exit mobile version