Chhattisgarh: देशभर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए LPG कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में इसे “सुशासन तिहार” और “नियद नेल्ला नार योजना” के माध्यम से 1.59 लाख माताओं-बहनों तक पहुंचाया जाएगा. इससे छत्तीसगढ़ की महिलाएं अब स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन का इस्तेमाल कर पाएंगी.
प्रदेश में 1.59 लाख और महिलाओं को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ
CM विष्णु देव साय ने कहा कि यह योजना महिलाओं को सम्मान और स्वास्थ्य व स्वच्छता का उजाला देती है. “उज्ज्वला योजना ने महिला सशक्तिकरण में जो रोशनी फैलाई है, वह आने वाले सालों में पूरे समाज के विकास का आधार बनेगी.” इस योजना से छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति, जो हमेशा परिवार और समाज की धुरी रही है, अब सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त वातावरण में खाना पकाने जैसी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकेगी.
अभी 38 लाख महिलाओं को मिल रहा लाभ
छत्तीसगढ़ में लगभग 38 लाख महिलाएं पहले से उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही हैं. अब 1.59 लाख और महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा. यह निर्णय राज्य की ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा सुधार लाएगा.
जानें किन्हें मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना(PM Ujjwala Yojana) के तहत केवल वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जो 18 साल या उससे अधिक उम्र की हों और जिनके परिवार नीचे दिए गए श्रेणियों में आते हों.
- SC, ST परिवार: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवार.
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत शामिल परिवार.
- पिछड़े वर्ग (Most Backward Classes) के परिवार.
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के तहत आने वाले गरीब परिवार.
- चाय बागानों में काम करने वाले परिवार.
- वनवासी और द्वीपों, नदी द्वीपों पर रहने वाले लोग.
- SECC हाउसहोल्ड्स और अन्य गरीब परिवार, जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं.
- एक और जरूरी शर्त है कि परिवार में पहले से कोई LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- CG News: पूर्व पटवारी पर घूस लेने और ठगी का आरोप, जांच में सामने आई सच्चाई, 23 साल बाद हाई कोर्ट से बरी
कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में LPG कनेक्शन पाने के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- आवेदन फॉर्म: आप फॉर्म सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. या अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर से ले सकते हैं.
- जरूरी और KYC फॉर्म: अपनी पहचान और बैंक डिटेल, अतिरिक्त जानकारी के लिए माइग्रेंट परिवारों के लिए सेल्फ-डिक्लेरेशन, LPG कनेक्शन लगाने से पहले प्री-इंस्टालेशन चेक.
- फॉर्म भरें: फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक अकाउंट डिटेल और LPG डिस्ट्रीब्यूटर की पसंद भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट संलग्न करें: पहचान पत्र (Aadhaar या अन्य मान्य ID), एड्रेस सर्टिफिकेट, BPL या गरीबी श्रेणी का प्रमाण
- फॉर्म जमा करें: पूरा भरा हुआ फॉर्म और सभी दस्तावेज नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर को जमा करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स?
- KYC
- राशन कार्ड या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई प्रमाण
- आधार कार्ड (आधार पहचान और पता दोनों के लिए)
- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC
