Vistaar NEWS

Raigarh में पुलिस ने पाकिस्तानी भाई-बहन को पकड़ा, गलत जानकारी देकर बनवाया फर्जी ID कार्ड, FIR दर्ज

Raigarh

पाकिस्तानी भाई-बहन हुए गिरफ्तार

Raigarh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में पकिस्तानियों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है. जिसके बाद लगातार स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. और पाकिस्तान से आए लोगों की जांच हो रही है. इसी बीच रायगढ़ पुलिस ने 2 पाकिस्तानी भाई-बहनों को पकड़ा है.

रायगढ़ में पकड़ाए पाकिस्तानी भाई-बहन

रायगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 पाकिस्तानी भाई-बहन को पकड़ा है. इनके पास वैध पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा था, लेकिन फर्जी तरीके से मतदाता पत्र बनवाया गया था. जिसे देखते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व MLA मिंज का पाकिस्तान प्रेम! पाकिस्तान विवाद पर बोले- भारत की हार निश्चित, मचा सियासी बवाल

बनवाया फर्जी आईडी कार्ड

ये पूरा मामला मामला जूटमिल थाना इलाके का है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आए लोगों को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच जूटमिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख दोनों कराची के रहने वाले है.

छत्तीसगढ़ में रहने वाले 2000 पाकिस्तानियों की होगी जांच

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान से आए करीब 2000 लोग रहते हैं. इसमें 1800 सिर्फ रायपुर में ही हैं. पाकिस्तान से रायपुर आने वाले 95 फीसदी लोग सिंधी समाज के हैं. बाकी मुस्लिम हैं. पुलिस जांच कर रही है कि जो 2000 लोग छत्तीसगढ़ में आए वा रह रहे हैं वे किस वीजा के तहत आए हैं. पुलिस सार्क वीजा वालों की तलाश कर रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अभी केवल सार्क वीजा में आए लोगों को ही देश छोड़ने का निर्देश दिया है. पुलिस ने बताया कि सार्क वीजा 24 श्रेणी के लोगों को तत्काल दिया जाता है.

Exit mobile version