Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़
4 जुलाई की रात नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर , सुकमा के DRG जवान इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में सर्च अभियान पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.
नक्सली का शव और हथियार बरामद
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षबालों के जवानों ने ढेर किए गए नक्सली के शव को बरामद कर लिया है. उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
मिल सकती है बड़ी मुठभेड़
जवानों को इलाके में बड़े नक्सली समूह के मौजूद होने की जानकारी मिली थी. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. ऐसे में माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के जवानों को एक बार फिर से इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिल सकती है. यानी कई और नक्सली ढेर हो सकते हैं.
2 संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार
सुरक्षाबलों को जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है. कांकेर जिले के पखांजूर में BSF के जवानों ने दो संदिग्ध नक्सलियों को हथियार और IED बनाने के समान के साथ गिरफ्तार किया है. अबूझमाड़ के ग्राम मीनडी से एक महिला और एक पुरुष नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई BSF के 47 और 40 वीं बटालियन ने की है. संदिग्ध नक्सलियों के पास से 4 बंदूक और नक्सली सामग्री सहित आईडी बनाने का समान बरामद किया है.
