CG News: भिलाई के जुनवानी स्थित चौहान पार्क के पास बने दो स्पा सेंटरों में पुलिस ने रेड मारी है. एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर की टीम ने यह कार्रवाई की है. स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पॉइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा था. पुलिस छापे में लोरेंजो स्पा सेंटर में 2 और लेवेलनेस में 3 ग्राहक पकड़े गए. घटना वाली जगह स्मृतिनगर चौकी की टीम भी मौके पर पहुंची. दोनों सेंटरों से 5 से 6 लड़कियां मिलीं है. फिलहाल पुलिस ग्राहकों और सेंटर संचालकों से पूछताछ कर रही है.
स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा
दरअसल, दुर्ग जिले के भिलाई में जुनवानी स्थित चौहान पार्क परिसर में संचालित दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने देर शाम बड़ी कार्रवाई की है. एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लोरेंजो स्पा सेंटर और ली वेलनेस स्पा सेंटर में एक साथ दबिश दी.
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस को इन स्पा सेंटरों में लंबे समय से जिस्मफरोशी के अवैध कारोबार चलने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले एक पॉइंटर को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर के अंदर भेजा था. पॉइंटर से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर रेड मारी है.
स्पा सेंटर में मिले ग्राहक
कार्रवाई के दौरान लोरेंजो स्पा सेंटर से दो ग्राहक और ली वेलनेस स्पा सेंटर से तीन ग्राहक को रंगे हाथों पकड़ा गए. दोनों सेंटरों की तलाशी में चार से पाँच युवतियां भी मिलीं, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि ये युवतियां बाहर के जिलों की हैं और स्पा सेंटरों के माध्यम से अवैध गतिविधियों में लिप्त थीं.
ये भी पढे़ं- महिला के इंस्टाग्राम पर रील बनाने से परेशान पति ने बिजली की लाइन काटी, दोनों के बीच लड़ाई में घायल हुई पत्नी की मौत
इस पूरी कार्रवाई में स्मृतिनगर चौकी की पुलिस टीम भी शामिल रही. पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों को सील कर दिया है और संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि शहर में ऐसे अन्य सेंटरों की भी जांच की जा रही है.
