Vistaar NEWS

कांग्रेस का ‘विभीषण’ कौन….? पुरंदर मिश्रा के बयान के बाद सियासत तेज, बैज बोले- पूरी पार्टी रावण है

CG News

पुरंदर मिश्रा और PCC चीफ दीपक बैज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर दशहरे की धूम है, तो दुसरी तरफ प्रदेश में रावण औक विभिषण को लेकर एक बार फिर सियायत शुरू हो गई है. जहां बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को रावण बताते हुए पार्टी में विभिषण को होने की बात कही है, तो वहीं दुसरी तरफ PCC दीपक बैज ने BJP को ही रावण बता दिया है.

कांग्रेस में सभी रावण है, एक विभीषण है – पुरंदर मिश्रा

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को रावण बताया है. इसके साथ ही दशहरा पर्व पर कांग्रेस को बुराई छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व असत्य को सत्य की जीत में बदलता है. कांग्रेस झूठ पर झूठ बोलती है, रावण की तरह कांग्रेस के दस सिर हैं. कांग्रेस के दस सिर एक-एक कर कटते जा रहे हैं. कांग्रेस में सभी रावण है, एक विभीषण है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में गौठान बनेंगे गौधाम, मिलेगा 25 लाख रुपए अनुदान, गड़बड़ी करने पर मिलेगी सजा

दीपक बैज बोले- पूरी पार्टी रावण है

वहीं पुरंदर मिश्रा के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि- रावण कौन हैं, विभीषण कौन है वक्त बताएगा. बीजेपी में विभीषण की कमी नहीं है, रावण पूरी पार्टी है. रावण के रूप में ही बीजेपी काम कर रही है और अगले चुनाव में असत्य पर सत्य की जीत होगी.

Exit mobile version