Vistaar NEWS

बिलासपुर रेल हादसे पर गरमाई सियासत, दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना, बोले – ये डबल इंजन सरकार की नाकामी का नतीजा

Deepak Baij visits Bilaspur train accident victims in hospital

बिलासपुर रेल हादसे में घायलों से अस्‍पताल मिलने पहुचें दीपक बैज

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन लालखदान स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. इस दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

दीपक बैज ने कि घायलों से मुलाकात

इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बिलासपुर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह हादसा डबल इंजन सरकार की नाकामी का नतीजा है. बैज ने कहा कि रेलवे जोन से सबसे अधिक राजस्व देने वाला क्षेत्र होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा की बजाय कोयले की ढुलाई को प्राथमिकता दे रही है, ताकि कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके.

मृतकों 1 करोड़ और घायलों को मिले 50 लाख का मुआवजा

बैज ने मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया कि किसी व्यक्ति की जान की कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये कैसे तय की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों को बेहतर इलाज मिले और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

कांग्रेस नेता ने हादसे के लिए रेलवे प्रशासन को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन करना भारी लापरवाही थी. उन्होंने इसे राज्य और केंद्र सरकार दोनों की असफलता बताया है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत, अरूण साव ने घायलों से की मुलाकात

बिलासपुर के सिम्स और रेलवे अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद दीपक बैज ने कहा कि कई यात्री अभी भी सदमे में हैं. किसी का पैर टूट गया है तो किसी की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और इसकी निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Exit mobile version