CG Politics: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए 3 बच्चे की सलाह दी थी. इस बयान को लेकर प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने RSS प्रमुख पर तंज कसा है. इसके बाद भूपेश बघेल पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और MLA अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. जानें पूरा मामला-
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्या कहा?
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा था- ‘पूरी दुनिया में अलग-अलग समाज के शास्त्रों और विज्ञान में यह लिखा है कि तीन बच्चे हों तो आप लुप्त नहीं होंगे. वहीं, डॉक्टर्स ने भी उनसे यह कहा है कि जिन दंपती की समय पर शादी हो जाती है और तीन बच्चे होते हैं, उन सबका स्वास्थ्य अच्छा रहता है.’
भूपेश बघेल ने कसा तंज
मोहन भागवत के इस बयान पर तंज कसते हुए पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा-‘युवा बेरोजगार हैं, नौकरी मिल नहीं रही है. तो क्या तोड़फोड़ करने के लिए, गुंडागर्दी करने के लिए और भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए बच्चे पैदा करें.’
BJP ने किया पलटवार
भूपेश बघेल के बयान पर BJP ने पलटवार किया है. MLA अजय चंद्राकर ने कहा- ‘3 बच्चे का आशय डेमोग्राफी से है. डेमोग्राफी बदलने के कारण भूपेश बघेल जैसे नेता, कांग्रेस पार्टी और टीएमसी जैसी पार्टी है. राजविरोधी तत्वों के साथ मिलकर राजनीति करती है और सत्ता में आने की कोशिश करती है. वहीं, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- ‘कांग्रेस को हर हिंदू गुंडा दिखता है. भूपेश बघेल का इशारा हिंदू समाज के प्रति है. भूपेश जी भूल रहे हैं कि यह देश सनातन संस्कृति और सनातनियों का देश है. इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति कहीं न कहीं मां भारती के कोख से पैदा हुआ है, जो मां भारती के कोख से पैदा हुआ है वह सब हिंदुस्तानी हैं.’
