Vistaar NEWS

झीरम हमले की 12वीं बरसी: अजय चंद्राकर बोले- कांग्रेस को जांच से नहीं, राजनीति करने से मतलब, भूपेश बघेल ने दिया जवाब

CG News

पूर्व CM भूपेश बघेल और बीजेपी MLA अजय चंद्राकर

CG News: सुकमा जिले के झीरम घाटी में हुए भयावह नक्सली हमले की आज 12वीं बरसी है. 25 मई 2013 को हुए इस जघन्य हत्याकांड में कांग्रेस नेताओं समेत 30 से अधिक लोगों की नक्सलियों ने जान ली थी. लेकिन 12 साल बीत जाने के बाद भी घटना की जांच पूरी नहीं हो सकी है. इसे लेकर आज भी राजनीतिक बयान बाजी जारी है. इसे लेकर BJP विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि इन्हें न्याय और जांच से मतलब नहीं, इनको राजनीति करनी है.

आज झीरम हमले की 12वीं बरसी

25 मई 2013 को नक्सलियों ने झीरम घाट में कांग्रेस के काफिले पर बड़ा हमला किया था. किसी भी राजनैतिक दल पर किया गया ये देश का सबसे बड़ा हमला था. इस हत्याकांड में कांग्रेस नेताओं समेत 30 से अधिक लोगों की नक्सलियों ने जान ली थी. आज कांग्रेस इस घटना की याद में शहादत दिवस मना रही है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेसी आज उसी झीरम घाट में पहुंचेंगे.

कांग्रेस को न्याय और जांच से नहीं, राजनीति से मतलब

झीरम हमले की 12वीं बरसी पर फिर से राजनीतिक बयानबाजी जारी है. तेज तर्रार भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि दुखद घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. कांग्रेस तो न्याय दे नहीं सकी. नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ उन्हें प्राकृतिक न्याय हो रहा है. भूपेश बघेल जब तक राजनीति में है, झीरम कहते रहेंगे. झीरम में न्याय, जांच से भूपेश बघेल को मतलब नहीं है, कांग्रेस और भूपेश बघेल को इसमें राजनीति करनी है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने Man Ki Baat में किया दंतेवाड़ा का जिक्र, बोले- ‘आज वहां शिक्षा का परचम लहरा रहा’

सरकार ने जांच पर डाला अड़ंगा – भूपेश बघेल

वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने सरकार पर जांच पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने NIA की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि धमतरी में PM ने जाँच कर आरोपियों को जेल में भेजने की बात कही थी हमने SIT का गठन किया लेकिन सरकार चली गई, जिसके चलते जाँच अधूरी रह गई.

PCC कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वहीं PCC कार्यालय में झीरमघाटी हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व CM भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता और पदाधिकारियों ने राजीव भवन में में शहीदों को पुष्पांजली की.

ये भी पढ़ें- देश के सबसे बड़े नक्सली के एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी…जानिए कैसे रचा गया ऑपरेशन का ताना-बाना

Exit mobile version