Vistaar NEWS

Pooja Special Train: रेल यात्रियों के लिए नवरात्र का तोहफा, कोरबा से इतवारी के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

memu_train

मेमू ट्रेन (फाइल इमेज)

Pooja Special Train: भारतीय रेलवे ने शारदीय नवरात्र शुरू होने से पहले रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. नवरात्र पर्व के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा के बीच नवरात्रि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस संबंध में रेलवे ने टाइम टेबल जारी कर दिया है.

कोरबा से इतवारी के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 06883/06884 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) नवरात्रि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगी. इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर होगा.

जानें डिटेल

वहीं, गाड़ी संख्या 06883 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा मेमू प्रतिदिन सुबह 5 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन से रवाना होगी और रात 7:30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह, गाड़ी संख्या 06884 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे कोरबा स्टेशन से रवाना होगी और रात 7:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 12 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

बता दें कि  दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर मंडलों में आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आंदोलन किया जा रहा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर हजारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को प्रभावित किया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों के निर्माण और दूसरे कारण से भी 5 से अधिक ट्रेनों का रास्ता बदलने वाला है और कुछ ट्रेन निरस्त भी हो रही हैं.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में शालीमार, लोकमान्य तिलक, दुर्गाराम और बिलासपुर रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं, जिन पर इस आंदोलन का असर होता दिखाई नजर आ रहा है.

Exit mobile version