Vistaar NEWS

CG News: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को मिला नया सहारा, पैनिक बटन दबाते ही कंट्रोल रूम से मिलेगी तुरंत मदद

Railways have installed panic buttons at stations

रेलवे ने स्‍टेशनों पर लगाए पैनिक बटन

CG News: रायपुर में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब मंडल के सभी छोटे और बड़े रेलवे स्टेशनों पर पैनिक बटन की सुविधा शुरू कर दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में यात्री इस बटन को दबाकर तुरंत रेलवे प्रशासन से सहायता मांग सकते हैं, जिससे समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी.

पैनिक बटन सीसीटीवी कैमरों से रहेगा जुड़ा

पैनिक बटन को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है, जिससे कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर सीधी निगरानी रखी जाएगी. शाम और रात के समय, जब छोटे स्टेशनों पर असामाजिक गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है, तब यह व्यवस्था यात्रियों के लिए सुरक्षा की मजबूत ढाल साबित होगी. बटन दबते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट मिलेगा और RPF, GRP तथा संबंधित रेलवे अधिकारी तुरंत हरकत में आ जाएंगे. दावा है कि 2 से 5 मिनट के भीतर मौके पर सहायता पहुंचाई जा सकेगी, जिससे अब फोन कॉल या सोशल मीडिया के सहारे मदद मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रेलवे स्‍टेशन पर लगाए गए पैनिक बटन

कुम्हारी रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर लगाए गए पैनिक बटन के सामने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि यह स्पष्ट देखा जा सके कि बटन किसने और किस परिस्थिति में दबाया. गलत या शरारती इस्तेमाल की स्थिति में कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है. स्टेशन प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि इस सुविधा का उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही करें.

यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए लगाया गया बटन

सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य यात्रियों को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके और यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके.

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ में RTO ई-चालान के नाम पर बढ़ी साइबर ठगी, क्लोन वेबसाइट से उड़ाए जा रहे पैसे, परिवहन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Exit mobile version