Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, 2001 बैच के आनंद छाबड़ा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया

Chhattisgarh Police Headquarters.

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय.

CG IPS Promotion: छत्तीसगढ़ में (आईपीएस) अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. शासन ने अलग-अलग बैच के अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश जारी किया है. 2001 बैच के डॉ. आनंद छाबड़ा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया. वहीं 2008 बैच के दो अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक, 2012 बैच के आठ अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक और 2013 बैच के चार अधिकारियों को चयन श्रेणी में पदोन्नति मिली है.

2012 बैच के 8 आठ अधिकारियों को प्रमोशन

2012 बैच के 8 आईपीएस अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर प्रमोट किया गया है. इनमें विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणी, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू शामिल हैं.

2013 बैच के 4 अधिकारियों को चयन श्रेणी में प्रमोशन

आवंटन वर्ष 2013 के 4 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. इनमें डॉ. अभिषेक पल्लवा, मोहित गर्ग, भोजराम पटेल और यशपाल सिंह को चयन श्रेणी में पदोन्नत किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को भी चयन श्रेणी में प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: Durg News: मकान खाली करने पहुंची पुलिस के सामने कांग्रेस महिला कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

Exit mobile version