Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेज संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, CM साय ने निवेशकों से की मुलाकात

File Photo

File Photo

Medanta Hospital In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बड़े निवेश की दिशा में पहल की गई है. आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से दो प्रमुख उद्योग समूहों ने मुलाकात की. मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन ने रायपुर में एक अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि वे इस परियोजना में लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं. वहीं वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने रायपुर में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस आधारित संयंत्र लगाने का प्रस्ताव दिया.

रायपुर में खुलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल

मेदांता अस्पताल के संस्थापक और मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन ने रायपुर में एक अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया है. उन्होंने बताया कि वे इस परियोजना में लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं. यह अस्पताल उन्नत चिकित्सा तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों, रिसर्च और प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस होगा.

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड करेगी 250 करोड़ का निवेश

वहीं वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने रायपुर में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस आधारित संयंत्र लगाने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जाएगा. यह परियोजना राज्य में औद्योगिक विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन को गति देगी.

मुख्यमंत्री ने दोनों प्रस्तावों का किया स्वागत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों निवेश के प्रस्तावों का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में ऐसे गुणवत्तापूर्ण निवेश के लिए हर संभव मदद करेगी. इस प्रकार की परियोजनाओं से जनता को लाभ और युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.’

ये भी पढे़ं: PM मोदी ने थामा CM साय का हाथ, कहा- छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है…

Exit mobile version