Rahul Gandhi CG Visit: AICC ने छत्तीसगढ़ में 41 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. मध्य प्रदेश के बाद अब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में भी सभी नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के लिए आएंगे. छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने बताया कि 10 दिनों तक सभी नए जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी ट्रेनिंग देने के लिए आएंगे.
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की पाठशाला लगाने जा रही है. 10 दिनों तक छत्तीसगढ़ में सभी नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई अन्य नेता भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं.
बस्तर में हो सकती है ट्रेनिंग
कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन बस्तर में हो सकता है. नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को कांग्रेस पार्टी ट्रेनिंग देकर मैदान में भेजना चाहती है, ताकि आगामी दिनों में केंद्र की मोदी और राज्य सरकार मुखरता के साथ सामने खड़ी रहे. इस ट्रेनिंग में संवाद, लीडरशिप, अनुशासन, बूथ मैनेजमेंट, संगठन संचालन, राष्ट्रीय और स्टेट के मुद्दों पर जिला अध्यक्षों को टिप्स दिए जाएंगे. हालांकि, अब तक ट्रेंनिंग प्रोग्राम की तारीख तय नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक अलग-अलग सेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे. 2028 विधानसभा चुनाव की जंग अभी दूर है, लेकिन कांग्रेस ने जिलों से लेकर बूथ तक तैयारी शुरू कर दी है. अब राहुल गांधी की ट्रेनिंग से जिलाध्यक्ष कितना सीखते हैं और जमीन पर क्या बदलाव आता है यह आने वाले महीनों में साफ होगा.
