Vistaar NEWS

एमपी-छत्तीसगढ़ के आदिवासी विधायकों के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी, दीपक बैज भी होंगे शामिल

CG News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीसीसी चीफ दीपक बैज

CG News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदिवासी विधायकों के साथ मंथन करेंगे. इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के आदिवासी विधायक शामिल होंगे. जहां राहुल गांधी जातिगत जनगणना का फीडबैक ले सकते हैं. इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे.

आदिवासी विधायकों के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी

आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एआईसीसी में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के पार्टी के आदिवासी विधायकों की बैठक रखी है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ से शामिल होंगे विधायक

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. मगर सदन में पहले दिन पार्टी के आदिवासी विधायक लखेश्वर बघेल, इंदरशाह मंडावी, फूल सिंह राठिया, और अन्य विधायक नहीं रहेंगे. ये सभी विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG Assembly Monsoon Session LIVE: विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू, CM साय, संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष मौजूद

राहुल गांधी की मीटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा – अरुण साव

राहुल गांधी देशभर के आदिवासी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी की मीटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सत्ता में रहकर कांग्रेस तो संविधान का दुरुपयोग करती है. सत्ता में रहते आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस को कुछ लाभ नहीं होने वाला है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version