Raigarh: रायगढ़ के छातामुरा चौक स्थित अमाया रिजॉर्ट में लुंगी बनायान और गमछा में खाना खाने पहुंचे बुजुर्ग के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है, इसके बाद स्थानीय युवाओं ने देर रात तक जमकर हंगामा किया.
लुंगी-गमछा पहनकर पहुंचे बुजुर्ग के साथ अमाया रिजॉर्ट में बदसलूकी
दरअसल पूरा मामला गुरुवार देर शाम का है, जहां सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला के रहने वाले विष्णु चरण साहू अपने परिजनों के साथ पोते का जन्म दिवस मनाने के लिए रायगढ़ के अमाया रिजॉर्ट में टेबल बुक किया और फिर जन्मदिन मनाने पहुंचे. पहले तो गार्ड ने उन्हें लूंगी-बनियान और गमछे के साथ देखा तो एक बार अमाया रिसोर्ट के भीतर जाने के लिए मना किया. फिर जैसे-तैसे प्रवेश हुआ लेकिन जब खाना खाने के लिए जिस टेबल को बुक किया था और फिर वहां बैठे तब अमाया रिजॉर्ट के प्रबंधन ने आप लूंगी बनियान और गमछा में कैसे खाने के लिए रिसोर्ट के भीतर प्रवेश कर सकते कह कर बेइज्जत कर बाहर निकाल दिया.
युवाओं ने जमकर किया हंगामा
विष्णु चरण साहू अपने परिवार के साथ बाहर निकल आए. फिर स्थानीय लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो युवक अमाया रिजॉर्ट के गेट के सामने धरने पर बैठ गए और अमाया रिजॉर्ट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं मौके पर जुटमिल पुलिस भी पहुंची और जब अमाया रिजॉर्ट प्रबंधन ने विष्णु चरण साहू से देर रात माफी मांगी. तब जाकर मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें- CG News: मेकाहारा के बाहर पॉलीथिन में लिपटा मिला नवजात भ्रूण का शव, जांच में जुटी पुलिस
विष्णु चरण साहू ने विस्तार न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि वे बीते कई वर्षों से ऐसे ही कपड़े पहनते हैं इन्हीं कपड़ों के साथ देश की अलग-अलग राज्यों में घूम भी चुके हैं. आधार कार्ड में भी उनकी फोटो लूंगी बनियान और गमछे के साथ ही है, साथ ही धरने में बैठे युवकों ने भी बड़ा आरोप लगाया है कि अमाया रेसोर्ट प्रबंधन के द्वारा छोटे कपड़ों में इनफ्लुएंसर लड़कियों से प्रचार कराया जाता है लेकिन जब कोई छत्तीसगढ़िया व्यक्ति लूंगी-बनियान और गमछा में खाना खाने पहुंचता है तो उसे बेइज्जत कर बाहर निकाल दिया जाता है.
