Vistaar NEWS

CG News: बैल चराने नहीं जाने पर नाती ने की नाना की हत्या, कोर्ट ने 3 साल बाद सुनाई सजा

CG News

File image

अश्विनी मालाकार(रायगढ़)

CG News: रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के कुंजारा गांव में बैल चराने नहीं जाने पर नाती ने नाना की पिटाई कर हत्या कर दी. वहीं इस मामले में सत्र न्यायाधीश ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 1 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है.

बैल चराने नहीं जाने पर नाती ने की नाना की हत्या

जानकारी के मुताबित 3 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे राम चौहान के साथ उसकी बेटी के बेटा रत्थू चौहान ने हाथ मुक्का से मारपीट की थी. जिससे राम चौहान के चेहरे तथा शरीर चोट आई है. इसकी सूचना जब काशीराम चौहान को मिली तो वह कुंजारा पहुंचा तो उसके मामा राम चौहान खाट में सोया था. उसने अपने भांजे काशीराम को बताया कि गाय-बैल को चराने के लिए नहीं गया. इससे नाराज होकर उसके नाती रत्थू लाल चौहान ने उसे नहर के पास रोड किनारे जमीन में घसीटा और हाथ मुक्का व लात से मारपीट की है.

ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: शराब घोटाला केस में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में EOW का बड़ा एक्शन, कई कारोबारियों के ठिकानों पर रेड

कोर्ट ने 3 साल बाद सुनाई सजा

इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान 4 दिसंबर की सुबह 7 बजे राम चौहान की मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी रत्थू लाल चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया, और विवेचना के बाद मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया. सुनवाई के बाद आरोपी रत्थू लाल चौहान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. मामले में राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक राजेश ठाकुर ने पैरवी की.

Exit mobile version