Raigarh: छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों के लिए नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इस चुनाव में रायगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए BJP के ‘चाय वाले’ प्रत्याशी जीववर्धन सिंह चौहान ने जीत हासिल की है. 8 मार्च को चाय वाले मेयर जीववर्धन सिंह चौहान ने 48 वार्डों के पार्षदों के साथ पद और गोपनियता की शपथ ली. इस मौके पर मंत्री ओपी चौधरी और राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.
रायगढ़ में नव निर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ
रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने महापौर जीवर्धन चौहान को शपथ दिलाई. शहर के नगर निगम ऑडिटोरियम में ली शपथ. उनके अलावा 48 वार्डों के पार्षदों ने भी शपथ ली. इस मौके पर मंत्री ओपी चौधरी और राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.
रायगढ़ नगर निगम चुनाव
रायगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए BJP ने ‘चायवाले’ जीवर्धन सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया था. जीववर्धन ने 34365 वोट के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी जानकी काटजू को हरा दिया. रायगढ़ में कुल 64.68% वोटिंग हुई थी.
कौन हैं जीवर्धन सिंह चौहान?
जीवर्धन सिंह चौहान रायगढ़ में चाय की दुकान चलाते हैं. वह वर्तमान में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं. वह 2004 से 2005 तक BJYM के नगर मंत्री रह चुके हैं. साथ ही साल 2010 में एल्डरमैन रह चुके हैं. कांग्रेस ने उनके सामने जानकी काटजू को मैदान में उतारा था, जो साल 2020 में रायगढ़ नगर निगम की पहली महिला मेयर बनीं थी. इसके अलावा वह पहले भी पार्षद रह चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जानकी काटजू को हराया है.
